आप एक ऑप्शन नहीं हैं💑आप आप मेरे लिए इम्पोर्टेंट है
|
Immature love says, "I love you because I need you." Mature love says, "I need you because I love you.
|
आपका रिश्ता कैसा है ❤
आपका जब भी कोई नया रिश्ता बनता है तो बहोत खूबूसरत होता है जैसे एक खूबसूरत स्टोरी ,जब रिश्ता नया-नया होता है तब हम उनकी आदते अच्छी लगती है चाहे वो आदते अच्छी हो या फिर बुरी कुछ टाइम बाद हमे कुछ बाते पसंद नहीं आती है वक्त के साथ उतर चढ़ाव आते है इसा हरगिज़ ये मतलब नहीं होता है की प्यार काम हो गया हैं।
|
I’m not upset that you lied to me, I’m upset that from now on I can’t believe you anymore. |
जब प्यार नया- नया होता है हमे कुछ पता ही नहीं चलता है अपने पार्टनर के बारे में कुछ वक़्त गुज़रने के बाद उसके बाद हमे उनकी आदतों के साथ हम उनकी हर अच्छी-बुरी आदतें जानने लगते है और वो कहते है न जहा प्यार होता है वह तकरार भी होती है और असली रिश्ता भी वही है जिसमे थोड़ी बहोत नोक-झोक बानी रहे, लेकिन बहोत बार आपके पार्टनर को लगने लगता है आप बदल गए है उनपर ध्यान नहीं दे रहे है।
हर रिश्ते की अलग कहानी होती है ❤
|
When you lose somebody you love, you never get over it, you get used to it. |
हर
रिश्ता वक़्त के साथ बदलता है और ये जानना ज़रूरी हो जाता है की आपका रिश्ता कैसा है, वक्त रहते बदलने वाला तो नहीं है, बहोत बार देखा गया है की कुछ रिश्ते सिर्फ मतलब के लिए बनाए गए होते ही या फिर कह सकते है अपने किसी मतलब को पूरा करने के लिए बनाए गए होते है, कुछ लोग आपसे रिश्ता बनाकर आपको अपनी ज़िन्दगी में तो ले आते है मगर इज़्ज़त नहीं देते है,आप बस उनके लिए ऑप्शन की तरह होते है, आपका पार्टनर दुखी है या किसी से लड़ाई होगी या पैसो में नुकसान हुआ हो या कुछ भी ऐसा हुआ जब उनका एक कंधे की ज़रूरत हो आया फिर किसी ने उनका दिल दुखाया तो वो सिर्फ आपको तभी याद करते है जब उन्हें अपना दिल हल्का करना हो, इसके साथ ही वो आपको तब याद करेंगे जब उन्हें आपकी ज़रूरत होगी या उनके घर में किसी काम वाले या किसी काम वाली की ज़रूरत है तो आपको याद कर लिया या कुछ भी एक बात हमेशा याद रखना मतलबी इंसान आपको अपने मतलब के टाइम याद करेगा और उस टाइम वो आपसे एक्स्ट्रा स्वीट बाते करने करेगा ताकि आप उसकी बातो में आ जाओ क्युकी उसको आपसे अपना मतलब निकलवाना होता हैय, समझना आपको ही है आप किया है उनके लिए एक ऑप्शन या फिर एक प्रायोरिटी।
|
You did all of this for me, except the leave everything, so you left me instead. |
बहोत बार ऐसा होता है वो आपको अपना
गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड तो बना लेते है अपने मतलब के लिए सिर्फ एक ऑप्शन के लिए आपको वक़्त नहीं देते जब उनका मन होता है बात करते है कॉल करते है वरना उनके पास हमेशा ये बहाना होता है, मेरा मूड ख़राब है, मेरी परेशानिया अपना ही दुःख में रहते है , उनको अपनी परेशानी ही ज़्यादा बड़ी नज़र आती है , उन्हें आपने पार्टनर की फीलिंग से कोई लेना-देना नहीं होता है और न ही वो समझते चाहते है, इस बात का ध्यान रहे आपको की आप ऑप्शन तो नहीं बन रहे है उनके लिए, क्या सच में वो आपसे प्यार करते है ये सवाल खुद से करे या आप जान पूछकर देखना ही नहीं चाहते हो की सामने वाले इंसान ने आपको ऑप्शन बनाया हुआ है, प्यार अंधा ज़रूर होता है पर इतना भी नहीं के आप कुछ देखो ही नहीं की आप ऑप्शन हो या उनकी प्रायोरिटी।
|
If someone wants to be with you, nothing will stop them from doing so. Love doesn’t create excuses. |
कोई भी रिश्ता जब तक चलता है जब दोनों तरफ से उसमे प्यार हो एक तो कोम्प्रोमाईज़ करे दूसरा बिलकुल भी नहीं , फिर वो रिश्ता आप बहोत टाइम तक नहीं खींच सकते, जिसके बाद आपके नेचर में चेंज देखने लगता है आप भी गुस्सा करने लगते हो, परेशान रहते हो बहोत तरह जे थॉट्स आते है दिमाग में ,वही आपका पार्टनर आपको वो वैल्यू नहीं देता है, आपके किसी भी फैसले में उसका ध्यान होता नहीं जाता है , उसका ध्यान सिर्फ और सिर्फ अपनी बातो में अपनी दुनिया में होता है, जब उसको आपसे मतलब होता है वो आपको अच्छे से ट्रीट करता है वरना नहीं ,आप बहोत अमीर है और आपका पार्टनर गरीब है तो आपका लगता है आपका पार्टनर आपसे प्यार करता है क्युकी वो गरीब है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है ये भी तो हो सकता है वो आपके पैसो के लिए आपके साथ हो उसने सिर्फ आपको सोने के अंडे देने वाली मुर्गी समझ रखा हो ऐसे लोगो को आपको ही पहचनना होगा ये,लोग आपके दोस्त ,फॅमिली, रिश्तेदार सब से डोर कर देते है धीरे धीरे आपको पता भी नहीं चलता हैं और आपको लगने लगता है मेरी कितनी फ़िक्र है बल्कि ऐसा नहीं है वो सिर्फ आपके पैसो के आपके साथ है, क्युकी अभी आप उसको वो सब दे रही है जिसको कमाने के लिए उसको बहोत मेहनत की ज़रूरत होती उनसे बस मीठी बात की और आपको लगा ये मुझसे प्यार करता है जो गलत है क्युकी आपका दिल बोलता है ये गलत है क्युकी दिल में आपक्को सिंगनल देता है पर आप समझते नहीं है प्यार में पूरी तरह अंधे हो चूकते है इसके साथ ही जहा आपके पार्टनर का मतलब ख़त्म वही उसको आपकी ज़रूरत ख़त्म और वो दस बहाने बनान देगा रिश्ता तोड़ने का और एक बात वो पार्टनर आपको रेस्पेक्ट नहीं देता है जिसको आपके बारे में सब पता होता है वो आप पर हमेशा शक़ ही करता है और करेगा तो रिश्ता चलेगा नहीं बहोत टाइम तक तो मेरे दोस्त आपको समझना होगा आपका उसका ऑप्शन नहीं हो और न ही बनना है।
क्या आप सच उनके लिए खास है ❤
|
Be with someone who makes you a priority, not an option. |
जब हम किसी से बहोत प्यार करते है तो हम उनको बहोत वैल्यू देते है क्युकी वो हमारा प्यार है और हमे वैल्यू देनी भी चाहिए, इससे आपके पार्टनर को भी अच्छा लगता है ये आपका फ़र्ज़ है उनको वैल्यू फील कर वाना इसलिए नहीं की आप उनसे प्यार करते है बल्कि उनका साथ और उनका ओपनियन आपके लिए इम्पोर्टेन्ट रखता है ये होता है असली रेलशनशिप।
प्यार बहोत खूबसूरत होता है जिसमे आपका पार्टनर आपका साथ देता है जब आप कही भी कमज़ोर पढ़ते है तो वो आपका साथ देता है संभालता है असली रेलशनशिप का मतलब लेना नई होता हैं बल्कि देना भी होता है उतनी वैल्यू जितना आपका पार्टनर आपको देता है, हर सुख दुःख में आपके साथ खड़ा होता है उसको सिर्फ आपके पैसो या काम में इंटरेस्ट नहीं होता है बल्कि आपमें होता है , आपसे जोड़ी हर चीज़ में होता है वो आपको ऑप्शन की तरह नहीं बल्कि विश्वास के साथ देखता है जिसके साथ वो अपना फ्यूचर बना सके आप उनके लिए बेहद खास है इसका एहसास वो आपको दिलाते रहते है कुछ लोग बोलकर तो कुछ लिखकर तो कुछ बिन कुछ कहे अलग तरह से आपको आपकी लाइफ में वैल्यू फील करते है,आपको काम की आपकी इज़्ज़त करते है आपको आगे बढ़ने के लिए मोटीवेट करते है।
|
A good man is a woman's best friend. He will never stand her up and never let her down. |
आपके पार्टनर बिन कुछ कहे आपको फील करा देते है की आप उनकी फर्स्ट प्रायोरिटी हैं, आप ही उनके लिए सबसे अहम हो आप ही नंबर वन हो, आपको उनकी आंखें मैं , उनकी बॉडी से , उनके दिल से , रूह से आपको महसूस होते है उनके जज़्बात की वो बहोत सारा प्यार आपसे करते है, अगर आपके ये सब चीज़े आपके पार्टनर में देखती है तो आपको कभी भी अपने पार्टनर पर शख़ या किसी भी तरह डाउट नहीं होना चाइये इसके साथ ही उनकी लॉयलिटी पर शख नहीं करना पड़ेगा क्योंकि वो आपको ऐसा कोई भी वजह नहीं देंगे ये होता है असली प्यार।
अगर आपको मेरी ये स्टोरी पसंद आई हो तो प्लीज लाइक और शेयर ज़रुरु करे इसके साथ ही आप मेरी और दूसरी पोस्ट पढ़ने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे https://getmotivation5.blogspot.com/
मैं हु आपकी दोस्त जूही शगुफ्ता💖
Comments
Post a Comment