डी-मोटीवेट:🙎
|
You can do anything you set your mind
|
डेमोटिवेशन एक वायरस हैं की तरह है जिसका इलाज खुद कर सकते है जानते है कैसे
|
Nothing says "you're a loser
|
लोगो का काम है कहना और कहते ही रहना ये बात आप जितनी जल्दी समझ ले उतना अच्छा है, मैं कड़वा लेकिन लेकिन सच कहूँगी, एक बात अपने दिमाग में बैठाले जो आपको पॉइंट करे या आपको कुछ नेगेटिव बोले तो सोचना ये पैदा ही बकवास करने के लिए हुए है, उनकी बातो से डिमोटिवेट होने की ज़रूरत भी नही है, जब भी वो कुछ बकवास करे आपको जवाब नहीं देना न उनकी फालतू बातें सुन्नी की कोई ज़रूरत है एक अच्छी सी स्माइल देकर टॉपिक चेंज कर देना है।
"मैं बस यही कहना चाहोगी आपको ज़िन्दगी कुछ साल के Lease पर मिली है, रजिस्ट्री के चक्कर मे ना पड़े मस्त रहे खुश रहे"
|
Motivate Yourself |
सबसे पहले तो नेगेटिव थॉट्स को बहार निकालिये दिमाग में बहोत फालतू कचरा भर कर बैठे है कचरा इतना भर लिया है की कुछ और भरने की गुंजाइश बची नहीं।
एक बात समझ लिए आप में कोई कमी नहीं है आप परफेक्ट है अपने आप में दूसरे लोगो की तरह, और आप दुसरो से अलग समझते है तो याद रहे दुनिया में कुछ अलग हटकर सोचने वालो ने इतिहास रचा है।
"ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है, हौंसला है ज़िन्दगी में कुछ कर दिखाने का इसलिए अभी भी सफर जारी है"
|
Understand The Reason For Demotivation |
एक बात आपको समझनी होगी हमेशा अपने आस-पास ऐसा माहौल बनाये और ऐसे लोगों से मिले जो पॉजिटिव हो और पॉजिटिव लोग न मिले तो मोटिवेशनल किताबे पढ़िये , वो भी नहीं करना तो मोटिवेशनल वीडियो देखिए, जो आपके अंदर एनेर्जी लाए।
|
“Nothing says "you're a loser" |
"लोग कमियां निकालते रहे मुझमे,मैं खामोशी से सफलता के रास्ते पर चल पड़ा"
आपसे कहना चहुँगी किसी ने आकर कुछ कह दिया आप से कि आप कुछ नहीं कर सकते टाइम बर्बाद करते है, बड़े बड़े सपने है आपके दिन भर लेते रहते है ,तुम्हारा किया होगा , न तुम्हारी शादी होगी , धरती पर बोझ हो , गिर्ल्फ्रैंड या बौयफ्रैंड से छोड़ दिया या शादी टूट गई या तलाक़ या ब्रेअप हो गया या ऑफिस में सबसे निक्क्मा आपको बोलै जाता हो अनेको तरह के तने और बाते नेगेटिव थॉट्स आना तो दोस्तों या तो ये सोचकर खुद को बर्बाद करलो या आबाद करलो लोग तो आपके गिरने का इंतज़ार करते है और आप एक पीलर है जो न झुकता है न गिरता है खड़ा रहता है किसी ही हलात हों।
"टूटना भी अच्छा टूटकर गिरना भी अच्छा टूटकर गिरकर सम्भलना भी अच्छा लेकिन गिर का बैठना वो बुरा "इससे आपके अपनों की और बातो के अपनों की पहचान होगी"
आपको डिमोटिवेट होने की कोई ज़रूरत नहीं है जब जागो तभी सवेरा अच्छा करे ,अच्छा सोचे सब अच्छा बोले अच्छा क्युकी बुरे के साथ बुरा नहीं बना जाता वर्ण गधे और घोड़े बराबर नही हो जाएगें, जितनी जल्दी आप समझेंगे हर किसी में अलग टेलेंट होता है हाथो की पांचो ऊँगलीया अलग होती हैं।
|
That depends on how one defines "impossible" |
"हाथ बांधे क्यों खड़े हो हादसों के सामने,हादसें भी कुछ नही है हौंसलो के सामने"
आखिर में यही कहूँगी की किसी को सफलता जल्दी मिलती है तो किसी को बाद में मगर मिलती ज़रूर है, लेकिन ठाकर बैठने से नहीं मिलेगी कुछ करने से मिलेगी।
|
Trust me, it’s okay to feel demotivated |
"उठो तो ऐसे उठो कि फक्र हो बुलंदी को, झुको तो ऐसे झुको बंदगी भी नाज़ करे"
अगर आपको मेरी कोई पोस्ट आती है तो लिखे करे शेयर करे 💗।
मेरी और पोस्ट पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को क्लिक करे https://getmotivation5.blogspot.com/
आपकी दोस्त जूही शगुफ्ता 💖
.
Comments
Post a Comment