कैसे खुद को करे मोटीवेट - How to Motivate Yourself

💖 कैसे खुद को करे मोटीवेट - How to Motivate Yourself 💖



Motivate Yourself,  Feeling Less, Goals ,Challenge, Truth , Determination, Laughter , Attention
Motivation is life changing



सबसे पहले खुद को मोटीवेट करने के लिए लिए आपको जानना ज़रूरी है आपको किया चीज़  आगे बढ़ने से रोक रही है ये इस सवाल का जवाब खुद दे सकते हैं।

Stop feeling stuck, Believe your self , Life motivation
Stop feeling stuck
आपको परेशान होने  की कोई ज़रूरत नहीं है सबसे पहले तो खुद को डी-मोटीवेट न करें, आपको बस थोड़ा मोटीवेट होने ही ज़रूरत है, जो आपको सक्सेस  की तरफ ले जाएगी, मैं आपको एक मंतर बताती हु, जिसे आपको रोज़ जपना है और वो मंतर हैं,

ये मै कर सकता हू/सकती हु ” हाँ मै ये कर सकता हू जब वो लोग कर सकते है तो मै ये क्यों नहीं कर सकता/सकती।

सबसे पहले तो एक लक्ष्य तय करे आप क्या बनना कहते है और आपकी मेहनत में किया कमी आ रही है आपको खुश दिखने के लिए खुश होना नहीं है, जब आप अंदर से खुश होंगे तभी बहार से खुश देखेंगे भी, आप अंदर से से दुखी है तो बहार ख़ुशी देखा नहीं पाएगे वो बात आएगी ही नहीं क्युकी आपका चहेरा ही आपका दर्पण होता हैं।

 self-consciousness, Madness, Confidence, Stressful
You try to change yourself 

मोटिवेशन एक ऐसी पॉवर है जो आपको अंदर से एनेर्जी  देती है,आपको काम करने के लिए आगे बढ़ाती है और आपके पास नैगाटिव थॉट्स आने से रोकती है, अगर आपके अंदर किसी भी काम को करने की लगन आ जाए  तो आपको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

“हमेशा जीत और हार आपकी सोच पर डिपेंड करती है, मान लो तो हार होगी, ठान लो तो जीत होगी"

Self-directed internal goals, live your life, Truth strengthens, encourages,
 Your life is changing every day


सेल्फ मोटीवेट :💗


Forgive yourself, Confident , Plan for the future, values, priorities, purpose, goals, drive, learning
You try to change yourself
आप एक जॉब की तयारी कर रहे है चाहे वो जॉब प्राइवेट हो या सरकारी किसी भी वजह से आप सेलेक्ट नहीं हुए या फिर कई बार इंटरव्यू देने पर आप रिजेक्ट हुए हो या फिर सालो से सरकारी जो की तैयारी कर रहे हो या फिर मनचाही जॉब नहीं मिल रहे हो या सैलेरी , वजह जो भी हो आपको सक्सेस नहीं मिल रही है और लोग आपका मज़ाक बना रहे हो, वो लोग कोई भी हो सकते है आपके घर वाले या आपके करीबी दोस्त या रिश्तेदार आपको टोंट मरते हो जिस वजह से आपका दिल दुख जाता है, अलग आग तरह के कमेंट तुम्हारी लगेगी सरकारी जॉब या इतनी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में तो एक बात हमेशा याद रखना।

“कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है, जब्कि नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है "


Plan for the future, values, priorities, purpose, goals, drive, learning, love,
Laughter heals the soul


हर किसी के खाव्ब अलग होते है किसी को एंकर बनना है तो किसी को एक्टर तो किसी को मॉडल किसी को ब्लॉगर या बिज़नेसमेन बनना है किसी को डॉटर, इंजीनियर, आप जो भी बनना है वो आप तय करेंगे को तीसरा नहीं चाहो वो तीसरा कितना ही खास क्यों न हो, सपना आपका है हक़ीक़त आपको करके होगा। बस अपने अंदर वो जूनून वो जज़्बा पैदा करना है, लोगो के तनो को अपनी ताक़त बनाओ फिर और आगे बड़ो रोको नहीं।

Faithfulness is a rare quality in today’s world, Trusted, Constant, Unexpected, Motivators
 Difficult moment in life
 आप वो काम चुने जिसे करने में आपको मज़ा आता है यकींन मानिये वो काम काम नहीं लगेगा आपको , याद रहे बहाने बनाने वाले हर रस्ते में बहाना बनाते है ओर  कुछ कर गुजरने वाले पहाड़ पर रास्ता बना देते  है और ये सब एक लगन से शुरू होता है जो आपके अंदर है। 

“मेहनत इतनी ख़ामोशी से करो कि, तुम्हारी सफलता शोर मचा दे "


A surprise ending to a difficult moment in life, Unexpected gift,
Courage is just being willing to take one more step
एक्टर्नल मोटिवेशन :💕

Self-directed internal goals, Express yourself, Skills, Education, Powerful goals
The most powerful goals are self-directed goals
बहोत बार ऐसा होता है हम किसी की बातो से इतना मोटीवेट हो जाते है  की Can't  शब्द  कब  Can में बदल जाता है पता ही नहीं चालता है , आप मोटीवेट बहोत तरह से हो सकते है या फिर हो जाते है जब आप किसी की मोटिवेशन स्पीच सुनते है तो आप तुरंत एक्टिव हो जाते है लगता है आज ही दुनिया मुठ्ठी में कर लोगे , क्यों है न सही ये बात सच है इसी तरह से आप किसी पर्सन से फर्स्ट टाइम मिलते है तो उसके काम से या पर्सोनलिटी से इम्प्रेस हो जाते है और अंदर से एक फीलिंग आती हमें भी कुछ ऐसा करना है या बनना है। 

Hope only a feeling, Bring motivation, Meaning in your life
The foundation of motivation is love
आप बहोत सी बातो से मोटीवेट हो जाते है जैसे मोटिवेशन सांग्स सुनकर या फिर कोई मोटिवेशन बुक पढ़ कर या वीडियो देखर या मोटिवेशन का कोई भी आर्टिकल पढ़कर जो आपके अंदर एक नई जान दाल देता है। 

“खुद पर विश्वास वो ताकत है ,जो मुर्दे में भी नई जान डाल सकती है, इसका परफेक्ट एक्सपम्ल 'डॉक्टर' हैं। "

डी-मोटीवेट:🙎

Freedom of stress, Willpower ,Tenacity,Freedom, Liberates, Dream, Imagine, Create
Willpower moves you

 


  • किसी  कुछ बोल दिया आप देखते अच्छे नहीं बोलते हो, आपकी आवाज़ भरी है, आपके दाँत पिले है या टेड़े है, बाल सफ़ेद हो गए या उड़ गए या आप छोटे हो मोठे हो या आपका लुक ख़राब है। 
  • किसी ने बोल दिया आपको कुछ नहीं आता है, आपका काम में मन नहीं लगता, आप कुछ नहीं करोगे लाइफ में ,अपनी ज़िन्दगी में आपको नौकरी पर रखना सबसे बड़ी गलती है, तुम्हे हर महीने सैलरी देते है यही बहोत बड़ी बात है तुमने किया ही किया है इस कंपनी के लिए।  
  •  तुम निकम्मे हो, तुम्हे कुछ नई करना धरती पर बोझ, सपने खुली आँखों से सपने देखने वाले तुमसे नहीं हो पाएगा कुछ। 
  • गर्लफ्रेंड /बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप होने के बाद फाल्ट का सोचना बदले लेने की भावना लाना। 
  • क्लास में,  स्कूल में, कॉलेज में फ़ैल हो जाना 
  • हम गरीब वो आमिर। 
  • मेरे तो माँ पापा नहीं है, भाई भें नहीं है। 
  • मेरे अंदर तो लगन ही नहीं है, मुझमे कोई टेलेंट नहीं  है, में किया करूंगा/करूंगी।  
Motivation is a decision, Self-motivating driver,
Motivation is a decision.
"कश्ती डूब कर निकल सकती है, शमा बुझ कर भी जल सकती है मायूस ना हो इरादे ना बदल किस्मत किसी भी वक़्त बदल सकती है"

Motivation is love, Create a life ,Trust, Broken Feeling, Self-Learn
The foundation of life is love
यहाँ हर किसी की परेशानी अलग है और अलग फीलिंग है अलग दुख है में यही कहना छाती हु सबको सबकुछ नहीं मिलता, काम करने की कोई उम्र नहीं होती कभी बी कहि से शुरवात क्र सकते है लोगो की बाते सोचोगे तो सोचते रहे जाओगे किसी ने आपको अगर ज़रा सा या बहोत सा कुछ कहे दिया तो दिल से लगा लिया क्यों ? इतना कमज़ोर है आपका दिल ? आप बातो को लगाओगे तो ज़िन्दगी भर लगताते रहे जाओगे, हौसला टूटकर गिरने से नहीं उठाकर खड़े होने आता है सीखना है तो चींटी से सेखो। 


 Feelings and thoughts, Most of the time, Self-conscious,  Self-awareness
One way to banish negative
"जो खो गया, उसके लिए रोया नहीं करते, जो पा लिया, उसे खोया नहीं करते, उनके ही सितारे चमकते हैं, जो मजबूरियों का रोना रोया नहीं करते"


आपको मेरी ये पोस्ट  हो तो शेयर करना न भुला https://getmotivation5.blogspot.com/ इसके साथ ही आप मेरी दूसरी और पोस्ट भी पढ़ सकते है। 

शेयर :💓



                                                                                          मैं हु आपकी दोस्त जूही शगुफ्ता 💖








Comments