पहेली नज़र का पहला प्यार | Love-at-First -Sight

 पहेली नज़र का पहला प्यार



love at first sight, First love, First love in Hindi
FIRST LOVE TIPS



सच तो ये है कि लाईफ में एक बार सभी को प्यार ज़रुर होता है, कब कहां कैसे ये कोई नही जानता हैं, उस टाइम आपका दिल धक धक करने लगता हैं इसके साथ ही बैकग्राऊँड म्यूजिक बजने लगता है बहोत नई फीलिंग होती हैं एक दिन आप फैसला करते है दिल की बात उनको कहेगे। लेकिन आपके अपने दिल की बात कहने की हिम्मत नहीं होती है, सच तो ये है हम खुद अपने दिल की बात उनसे कहने से डरते है, जिसे हम दिल ही दिल में पसंद करते है, उसे कहें पाने की हिम्मत ही नही कर पाते, शायद इसी डर से की कहीं हमारा दिल न टूट जाए, लेकिन सच तो यह है कि प्यार एक खुबसूरत फीलिंग है, प्यार का इज़हार करने से दिल को सुकून मिलता हैं की हमने अपने दिल की बात कह दी, अब चाहे उसका जवाब हां में हो या फिर  ना में ही क्यों न हों। 
very first time, fall in Love, Love need work and patience
Love need work and patience
आपको यकीन खुद को यकीन दिलाना है आप प्रपोज़ कर सकते है और आप ही कर सकते है बस ज़रा सी हिम्मत ही तो करनी है जिसे आप सच्चे दिल से प्यार करते है, तो अपने प्यार पर भरोसा कीजिये। 

आंखो से प्यार का इज़हार👀

Expressing love with eyes, Eyes in Love,  eyes to express, eye–tracking
Expressing love with eyes
वो कहते है न प्यार लफ्ज़ो में कहां सच तो ये हे लफ्ज़ो से ज़्यादा आपकी आंखे बोलती है, प्यार आपकी आंखो में दिख जाता है, सच तो ये है खुशी और ग़म का पता आंखो से लग जाता है, फर्क बस इतना है कि खुशी से आंखो में चमक आती है और ग़म में आंखो में मायूसी दिख जाती है, लेकिन एक सच ये भी है कि आंखो की भाषा वहीं पढ़ पाता है, जो आपके दिल के बेहद करीब होता हैं वो कहते है न प्यार की शुरुवात ही आंखो से होती है,जिसकी तस्वीर आपको हर जगह दिखाई देती है जब आप प्यार में होते है तो दुनिया को देखने का नाज़िया बदल जाता है जिससे आप प्यार करते है उनको प्यार उनको देखने का आपका नज़ारिया भी बदल जाता हैं आपकी आँखों में चमक के साथ साथ होठों पर मुस्कराहट आ जाती हैं वो कहते है न हेल दिल मेरा पूछो न सनम।  
call them with few different names attraction,person you love,The pet name you,
Call them with few different names

कुछ अलग नाम से पुकारे💞


जब आप दोनों दोस्त बन जाए और साथ में वक़्त बीतने लगें तब आप उनको एक क्यूट सा नाम  रख दे जो सिर्फ आप बुलाना कहते है अगर वो इंसान मंद नहीं करे उसके फेस पर स्माइल आए तो समझ जाए उसको वो नाम से आपका उन्हें पुकारना पसंद आया, तो समझ जाए की वह भी आपसे इम्प्रेस है।

आपकी आंखो के इशारे👴

Gestures of your eyes, non-verbal behavior, Body Language,  Eye Movements,
Gestures of your eyes
वो कहते है न आंखे दिल का आईना होती है और  दिल आपका थरमामीटर जिसमे सामने वाले के दिल की सारी की सारी  रेटिंग्स आ जाती है।  
     जब हम किसी से प्यार करते है, तो बार-बार हमारी नज़र उनकी तरफ जाती है, उसको ढ़ुढती है, अगर उनकी नज़र आपकी नज़र से टकराती है, तो कुछ देर तक आप उनकी आंखो में खो जाते है इसके लिए आपको उनकी आंखोमे कुछ देर देखे क्योकि आंखो में देखने से दिल की बात एक्सप्रेस करना ज़यादा आसान हो जाता हैं, आगर वो भी आपके प्यार में है और आपके लिए पोज़ेसिव है, पोज़ेसिव होने का पता जब लगता है जब आप किसी से बात करे उनको जेलिसी मेसूस हो और आप उनके चेहरे पर साफ़ देखें तोह समझ जाए वो भी आपको पसंद करती है/करते है तोह समझ जाइये बीएस यही मौका है अपनी बात कहना का उनकी आँखों में डूब कर आंखो ही आँखों में अपनी दिल की बात को कहे सच तो ये है आंखो ही आंखो में अपने प्यार का इज़हार करना सबसे रोमेंटिक तरीका होता हैं।

स्माइल देना😃एक तरफा प्यार वो होता है जो अपने ही क़तल का ज़िम्मेदार होता हैं

Smile love,Always smile, Beautiful smile, smiles and smiling
Love Smile
जब आप किसी से प्यार करते है तो उनको देखकर खुद से ही स्माइल आपके फेस पर आने लगती है, जब आप उनकी तरफ देखते है तो हल्की की स्माइल करे, ताकि आपके दिल की बात उन तक पहुंच जाए क्योंकि प्यार का इज़हार करने के लिए स्माइल सबसे क्यूट तरीका है जो आपके प्यार को एक्सप्रेस करता हैं।


परपोज़ करते वक़्त दिमाग भोत तरह के थॉट्स आना 💑 

Always think positively or avoid negative thinking, purpose, Thinking, negative thinking,The purpose of thinking well
The purpose of thinking well

अपने प्यार का इज़हार करने से पहले आप बिलकुल भी परेशान नहीं हो और न ही ये सोचकर खुद को कन्फीयूज़ बिलकुल भी न करे की उसको अपने दिल की बात बोले भी या नहीं ओर ये सोचा आपका बिलकुल गलत है वो आपको हाँ बोलेगी/बोलेगा या फिर ना, क्युकी अपनी फीलिंगस को  अपने दिल दबाना भी गलत है, आप हिम्मत तो करे आपने दिल की बात उन्हें कहने की क्युकी सही वक़्त कभी नहीं आता जो है बस अभी है और आज है, आपके के चक्कर में सही वक़्त कही बहोत देर न हो जाए। 
Before Proposing, beautiful proposal moment,Outdoor Proposal,  Artsy & Creative Proposal, Say it with Flowers,
SAY IT WITH FLOWERS

  आप उनसे बात करे उनका मूड देखे, मूड अच्छा है तो आपकी बल्ले बल्ले और अगर ख़राब है तो आप पहले उनका मूड अच्छा करे  परेशानी की वजह जाने सब नार्मल हो जाए फिर उनकी बातो ही बातो में तारीफ करे इसके साथ-साथ उनको स्पेशल फील भी कराये, ऐसा करने से उनको अच्छा लगेगा इसके साथ उनको खुद फील होगा कि आप उनसे प्यार या फिर उनकी बहोत परवाह करते हैआप उनको को  गिफ्ट भी कर सकते है , अगर आप घर पर है तो उनके लिए कुछ स्पेशल बाना सकते है या भर है तो  कुछ स्पेशल ऑडर कर सकते है, उसमे एक एनवलप में उनको 'वील यू बे माय बॉयफ्रेंड/ गर्लफ्रेंड' लिख सकते है, बात दिल की है तो दिल तक ज़रुर पंहुचेगीज़रा हिम्मत करे प्रपोज़ करदे। 

सलहा💖

I await your response, I LOVE YOU, affirmative response, .hopefully, I'm humbly waiting patiently

I await your response

 याद रहे जल्दबाज़ी बिलकुल भी नहीं उनके रिप्लाए आने तक, बस अपने दिल की बात उनसे कह दे, क्योकि कल कभी नही आता, जो है वो आज है और आभी है, वो कहते है न मेरे दोस्त कल हो न हो।

चेतावनी😑 

you can't force someone to love you back , Forcing, Don't force someone to love you back, Love, story,
you can't force someone to love you back

 अगर जवाब ना में हो तो आप उनको ज़बरदस्ती है करने क लिए मज़बूर नहीं कर सकते, उनके ख़राब बर्ताव नहीं कर सकते ऐसा करने से आप अपनी इमेज उनकी नज़र में ख़राब कर सकते हैं। 
अगर ये पोस्ट छुई हो तो शेयर ज़रुरु करें 
                                   
share:    जो कुछ नहीं करते वे कमाल करते हैं

                                  मैं हु आपकी दोस्त जूही शगुफ्ता💖 













Comments