जब हम किसी भी नए रिश्ते में आते है तो शुरुवात के दिन बहुत अच्छे चल रहे होते है,मनो जैसे फिल्म की कहानी चल रही हो और आप दोनों हीरो हेरोइन, जिसमे हमे आने पार्टनर की कर बात अच्छी लगती है उनकी कमियों को हम नज़र-अंदाज़ कर बस खूबियां देखते हैं।
|
Love is one of the most profound emotions |
वक़्त के साथ अचानक हम उसकी खूबियों को नज़रअंदाज़ कर के उसकी कमियां देखने लगते हैं, जिन छोटी-छोटी बातो पर हमे प्यार आता था आज वही छोटी-छोटी बातो पर गुस्सा आने लगता है कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है ? सोचिये जवाब आपके ही पास है, खुद में खुद की तलाश ज़रूरी है, सच तो ये है की प्यार तो वही है आपका बस आपका नजरिया बदल जाता है, आपकी उनसे हद से ज़्यादा उम्म्मीदे लगाना सुख के बजाए दुःख मिलना कारण बन जाती है।
|
Failed relationships happen for many reasons |
जब रिश्ता आपका नया-नया होता है तो आप बहोत दीवाने मस्ताने होते है फुल क्रेजी होते है आप अपने पार्टनर के लिए ओर ये दीवानापन आपका कुछ प्रतिशन बचा तो रिश्ता टूटने से बच जाएगा, क्युकी जब तक आप रिश्ता बर्दाश्त करते है तो वो रहता है, जहाआपकी बर्दाश्त खत्म हो जाती है रिश्ता भी ख़त्म हो जाता है, सच ये है मेरे दोस्त रिश्ता खूबसूरत तोफह है उसको बर्दाश्त करना नहीं रिश्ते में जीना कहते है, रिश्ते को बर्दाश्त मत करो उसको जियो, वरना होना या न होना बराबर है।
सब के अंदर कमियां और खूबियां दोनों होती है
|
In good relationships, partners try to afford |
सबसे पहले तो अपने पार्टनर के अंदर कमिया निकलने से पहले खुद की कमियों को एक बार ध्यान दे लेना क्युकी आपके अंदर भी बहुत कमियां हो सकती हैं,अगर आप ये उम्मीद करते हैं कि आपका पार्टनर आपको समझें तो उसके आपको भी सामने वाले को समझना सीखना होगा।
Comments
Post a Comment