प्यार लफ्ज़ो में कहा -(Piyar -Lafzon-Me-Kha)
प्यार लफ्ज़ो में कहा💕
It’s like you are drunk on love –a phase that you never want to end |
प्यार बहोत खूबसूरत एहसास हैं, एक बार हो जाए तो आप लफ़्ज़ों में बयांन नहीं कर सकते , इसके साथ ही प्यार में आपको हर तरह का एक्सप्रियंस होगा, ख़ुशी का दर्द का हसने का रोने का गुस्सा होने का, कहे सकते है जैसे मौसम बदलते है कभी गर्मी तो कभी सर्दी तो कभी बरसात ठीक वैसे ही आपके मूड स्विंग होंगे पर ये खबसूरत एहसास है जो आपको इस दुनिया के अंदर हवाओँ में रहना सीखता है, जानते है इन एहसास को मेरी ज़ुबानी।
प्यार नशा होता है जिसका सुरूर ही अलग होता है
Love is a rebellious bird that nobody can tame |
सबकी फीलिंग अलग होती है प्यार को एक्सप्रेस करने की और कहे सकते है की जिस तरह एक रोमांटिक फिल्म की स्टोरी अलग होती है ठीक उसी तरह हर प्यार करने वाले की फीलिंग और स्टोरी अलग होती है खेर , जब आपको प्यार होता है आप सच मुच आप नशे में होते है बस उसकी को सोचना उसके लिए हाज़िर रहना वो गाना है न 'बेख्याली में भी उनका ही ख्याल आए' ठीक उस तरह हर टाइम उनका ही ख्याल आना बहोत बार तो आपकी जॉब भी चली जाती है क्युकी आपका मन नहीं लगता उनके बिना और आपका पार्टर आपको निकम्मा समझने लगता है, पर प्यार तो होता है प्यार वो कहता है 'इश्क़ ने ग़ालिब निकम्मा कर दिया वरना हम भी आदमी थे काम के', वो प्यार ही किया जिसमे खरी-खोटी न सुने सच है आप नदी के पानी की तरह बस बहते चले जाते है बहोत खूबसूरत एहसास है आपको लगता हैं ये सब अलग दुनिया है उनका बोलना उनका मुस्कुराना उनकी बाते हाय, वो जज़्बात सच लफ़्ज़ों में कहा है ,
'वो कविता है न 'कुमार_विश्वास' की ,कोई दीवाना कहता है,
कोई पागल समझता है !मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है '
If I know what love is, it is because of you. |
'मोहब्बत एक अहसासों की पावन सी कहानी है !
कभी कबिरा दीवाना था कभी मीरा दीवानी है '
ज़िन्दगी में सबसे खूबसूरत लम्हों में से एक लम्हा तब होता है जब आप प्यार से बंधे होते हैं या प्यार में जुड़े होते है प्यार दिल से होता है किसी की बॉडी से या सूरत शक्ल देखकर नहीं होता और जब होता है तो आपको पता ही क्या होता है , इन लम्हो में आपका दिल ज़ोर-ज़ोर धड़कने लगता है, और जब आपका दिल दीवाना-मस्ताना हो जाता है, तो आपकी पूरी बॉडी में डिस्को डांस करने लगती है, ये एहसास ही अलग होता है जिसकी कल्पना करना ही मुश्किल है बस आपको सब कुछ अलग-अलग लगता हैं क्योंकि आपका दिल आपके दिमाग पर हावी हो जाता है, आप दुनिया को अलग तरह से देखने लगते है, अगर आप इस तरह के जज़बात अपने अंदर फील कर रहे है तो तो यकींन मानिये आप आपने चहेरे की मुस्कराहट की वजह को न तो बयांन कर पाएगे और न ही रोक नई पाएगे, वो गाना है न मुस्कुराने की वजह तुम हो , सच है दोस्त प्यार लफ़्ज़ों में कहा।
You know you’re in love when you can’t fall asleep because reality is finally better than your dreams. |
'मेरी चाहत को दुल्हन तू बना लेना, मगर सुन ले !
जो मेरा हो नही पाया, वो तेरा हो नही सकता '
जो मेरा हो नही पाया, वो तेरा हो नही सकता '
If my heart was a canvas, every square inch of it would be painted over with you. |
प्यार में जो कुछ कहो कम होता है, क्युकी किसी को समझने के लिए पहले खुद समझना पढ़ता हैं, कुछ लोग तोह अपने दिमाग में इमेजिनेशन की दुनिया बना लेते है जिसमे वो अपनी मर्ज़ी से कुछ रंग प्यार के ऐसे भी भरते है जिनको बस कल्पना महसूस किया जाता है जो आप खुद से करते है अपने प्यार के साथ वो रैंबो के कलर्स आप ही फुल फील करते है , जिसमे आपके साथ आपका प्यार करने वाला होता है आप उससे बहोत बाटे करते है प्यार करते है लड़ते है टॉम&जेरी की तरह उनके लिए गना डेडिकेट करते है उनक बहोत स्पैशल फील करते है क्युकी असलियत में लोग आपके प्यार को पूरा होने नई देना चाहते और उसकी फिलिन्स का मज़ाक बना देते है तो आप इमेजिनेशन की दुनिया वो सब कुछ करते है, ये इस तरह का प्यार होता है जिसमे आप प्यार में पुरी तरह डुब जाते है उस प्यार को आप कभी खत्म नहीं करना चाहते, मेरे दिल एक कैनवास हैं जिसमे सरे रंग भर का देख सकती है प्यार ऐसा होता है सच प्यार लफ़्ज़ों में कहा।
'भ्रमर कोई कुमुदुनी पर मचल बैठा तो हंगामा!
हमारे दिल में कोई ख्वाब पल बैठा तो हंगामा'
हमारे दिल में कोई ख्वाब पल बैठा तो हंगामा'
I love you because the entire universe conspired to help me find you |
प्यार न हर किसी से नहीं होता है थोड़ी देर के लिए आप किसी से अट्रेक्ट ज़रुरु हो जाते हो वो प्यार नहीं होता है हम कितने ही लोगो से मिलते है , क्लास में कितने स्टूडेंट्स होते है या कॉलेज में लेकिन हम बात कुछ लोगो से करते है दोस्त कितने होते है लेकिन पसंद किसी किसी को ही करते है ठीक उसी तरह प्यार भी ऐसा होता है अचानक आता है हवा की झोके की तरह बास आप देखते रहे जाते हो और दिल-दिल में पसंद करने लगते हो और वो प्यार आपको सच में मिल जाता है तो आप हवाओ में होते हो , क्यों होता है ऐसा क्युकी ये कुदरती होता है बस दो प्यार करने वालो को मिल वाया जाता है और कोई किसी न किसी वजह से आता है लगता है जैसे जन्मो से जानते हो और वो आपकी ज़िन्दगी बन जाता है दिल आपका धड़कता वो है बस कहानी में कोई विल्लन न हो बाकि सब ठीक रहता है वसे विल्लन कोई भो हो सकता है इसलिए किसी की बात में न आए दिल की सुने चढ़ाने वाले मिलते बहोत है प्यार किसी तीसरे लिए ख़त्म न करे प्यार आपका है तो संभालना बी आपको ही होगा।
'अभी तक डूब कर सुनते थे सब किस्सा मोहब्बत का,
मैं किस्से को हकीक़त में बदल बैठा तो हंगामा'
'अभी तक डूब कर सुनते थे सब किस्सा मोहब्बत का,
मैं किस्से को हकीक़त में बदल बैठा तो हंगामा'
Love cannot be forced, love cannot be coaxed and teased. It comes out of heaven, unasked and unsought. |
'ना कोई शोहरत ना दौलत चाहता है, ये दिल केवल मोहब्बत चाहता है'
My soul sees its equal in you |
आपकी ज़िन्दगी में कोई खास जब तक नई आता जब तक कोई खास जाता नहीं है भगवान किसी के साथ न इंसाफ़ी नहीं करते है, रोना छोड़े मुस्कुराना शुरू करे क्युकी हम किसी अजनबी क साथ अपना जीवन बिताने की सोचते है क्युकी ऊपर वाले ने भी तो कुछ सोचा होगा तभी तो मिलवाया है तभी दिल में गिटार बजना शुरू हुआ है यही अजनबी कोई अजनबी अपना नहीं होता है कुछ तोह साजिश की है ऊपर वाले ने भी बाकि का जवाब आपका दिल देता है इसलिए प्यार लफ़्ज़ों में कहा।
हम कहते हैं की मोहब्बत इतनी करो की बेवफा को भी प्यार हो जाये'
प्यार हां प्यार आपको वो एनेर्जी देता है आपकी ज़िन्दगी खूबसूरत बना देता है इसके साथ ही वो आपको उड़ने के लिए नए पंख देता है जिससे आपके अंदर कॉन्फिडेंस आता है ये अलग तरह की एनेर्जी मिलती हैं, ऐसा आप प्यार करने पर महसूस करते है, सच तो ये है किसी से गहरा प्यार होना आपको ताकत देता है, जबकि किसी से गहराई से प्यार करना आपको हिम्मत देता है"
The beauty of love is that it gives you wings |
प्यार हां प्यार आपको वो एनेर्जी देता है आपकी ज़िन्दगी खूबसूरत बना देता है इसके साथ ही वो आपको उड़ने के लिए नए पंख देता है जिससे आपके अंदर कॉन्फिडेंस आता है ये अलग तरह की एनेर्जी मिलती हैं, ऐसा आप प्यार करने पर महसूस करते है, सच तो ये है किसी से गहरा प्यार होना आपको ताकत देता है, जबकि किसी से गहराई से प्यार करना आपको हिम्मत देता है"
"अगर मुझे पता है कि प्यार क्या है, तो यह आपकी वजह से है"
If I know what love is, it is because of you |
क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है'
When you love someone, you say their name different. Like it’s safe inside your mouth |
जो आपसे प्यार करता है वो आपको एक प्यार का नाम ज़रूर देता है जिसे वो ही सिर्फ बोले इससे उनका प्यार आपके लिए झलकता है अगर वो आपके पास होते है तब ऐसा लगता है पूरी दुनिया अपने जीत ली हो।
जब दो लोग प्यार में होते हैं तो उन्हें किसी और चीज की जरूरत नहीं होती है, कई मायनों में, वे एक दूसरे के लिए पूरी दुनिया बन जाते हैं, आपको उनके बिना कुछ भी अच्छा नहीं लगता है, न सुबह उनके बिना और न ही रात , जससे आप प्यार करते है वो आस-पास नहीं होता है तो लगता है सब कुछ ख़त्म कुछअच्छा नहीं है उदास रहने लगते है प्यार होता ही ऐसा है, ये लफ़्ज़ों में खा बयां होता है।
'तुम मोहब्बत के सौदे भी अजीब करते हो, बस मुस्कुरा देते हो और अपना बना लेते हो'
My soul sees its equal in you. |
अगर आपको मेरी पोस्ट पसंद आई तो इसको लिखे करे शेयर करे
मेरी दूसरी पोस्ट पढ़ने के लिए https://getmotivation5.blogspot.com/ क्लिक करे
Comments
Post a Comment